Saturday, July 26, 2025

एकान्त

 एकान्त  

    एकांत और अकेलापन, दोनों एक से प्रतीत होते हुए भी भिन्न हैं । एकांत में मनुष्य व्याकुल नहीं होता परन्तु अकेलापन उसे काट खाने को दौड़ता है । एकांत में एक का भी अन्त हो जाता है, ऐसे में व्यथित कौन हो ? चंचल मन अकेलेपन में सहारे के लिए किसी दूसरे को ढूँढता है जबकि शान्त मन अकेला होने की अवस्था में स्वयं में ही खो जाता है । यही एक का अन्त अर्थात् एकान्त है जहां न कोई विचार है और न ही चिन्तन।

     प्रत्येक प्रकार के चिन्तन से मुक्त होने के लिए मौन होना आवश्यक है, मौन बाहर से भी और भीतर से भी । फिर जो द्रष्टा-भाव पैदा होता है, वही आपको परमात्मा तक ले जाता है । इसी के अनुभव के लिए लेखन से अवकाश ले रहा हूँ । कब तक ? कह नहीं सकता, आगे हरि इच्छा ।

।। हरिः शरणम्।।

No comments:

Post a Comment